कुछ समय पहले मैंने समकाल पर कोलकाता का हिंदी रंगमंच पर चार लेखों की एक प्यारी सी श्रंखला पढ़ी. ठुमरी वाले विमल जी समेत अनेकों ब्लागर हैं जो रंगकर्म से जुड़े रहे हैं. लेकिन क्या रंगकर्म पर हिन्दी में एक भी वेबसाईट है. (यदि है तो मुझे मेरे अज्ञान के लिये माफ कर दें).
दिल्ली में जब भी रात को नाटक देखकर निकलता था तो विभिन्न रंगटोली के सदस्यों को प्रेक्षागृह के बाहर अपने आने वाले नाटकों के पर्चे बांटता पाता रहा हूं. रंगप्रेमियों तक अपनी बात पहुंचाने का कितना कष्टप्रद तरीका है ये?
आईये नाट्यकर्म पर एक वेबसाईट बनायें.
इस वेबसाईट में विभिन्न शहरों में होने वाले
नाटको के मंचन के बारे में जानकारी,
नाटकों की समीक्षा,
रंगटोलियों के बारे में जानकारी,
प्रेक्षागृहों की सूची एवं सपर्क सूत्र
हिन्दी नाटक पर विभिन्न लेख,
नाट्यकर्म पर विभिन्न पुस्तकें आदि उपलब्ध हों.
बाकी आप भी सुझाव दें कि इसमें और क्या क्या हो!
लेकिन ये काम कोई एक व्यक्ति तो नहीं कर सकता ना? इसके लिये तो विभिन्न शहरों में रह रहे नाट्यकर्म मे रुचि रखने वाले हम सब मिलकर कर सकते हैं.
आप इसमें कैसे सहयोग कर सकते हैं?
Tuesday, October 30, 2007
Saturday, October 27, 2007
मेरा ब्लाग चिठ्ठाजगत से क्यों हटाया गया?
श्री संजय तिवारी ने एक प्रश्न उठाया था.
ब्लागवाणी सारे ब्लाग नहीं दिखाता बल्कि ब्लागों में से खुद चुनकर ब्लाग दिखाता है.
आज संजय बैंगाणी ने भी एक प्रश्न उठाया है.
लेकिन मेरा ये ब्लाग चिठ्ठाजगत में जुड़ा हुआ था. मेरे पास चिठ्ठाजगत से ई-मेल भी है कि मेरा ये ब्लाग चिठ्ठाजगत में शामिल कर लिया गया है. मेरी कुछ पोस्टें चिठ्ठाजगत पर दिखीं भी पर अचानक मेरा ये ब्लाग चिठ्ठाजगत से हटा दिया गया?
क्यों?
क्योंकि मैं सिरिल गुप्त का छोटा भाई हूं?
सिर्फ यही नहीं बल्कि इस परिवार के सभी ब्लाग हटा दिये गये?
चिठ्ठाजगत सिरिल के ब्लाग क्यों नहीं दिखाता?
नूर मोहम्मद खान का चिठ्ठा क्यों हटाया गया?
तुम करो तो लीला
कोई और करे तो छेड़खानी!
तुम्हारा खून खून
बाकी सब का खून पानी?
ये कौन सा पैमाना है भाई?
पुनश्च: अभी हम फीड बन्द कर रहे हैं ताकि सत्य बदला न जा सके
ब्लागवाणी सारे ब्लाग नहीं दिखाता बल्कि ब्लागों में से खुद चुनकर ब्लाग दिखाता है.
आज संजय बैंगाणी ने भी एक प्रश्न उठाया है.
लेकिन मेरा ये ब्लाग चिठ्ठाजगत में जुड़ा हुआ था. मेरे पास चिठ्ठाजगत से ई-मेल भी है कि मेरा ये ब्लाग चिठ्ठाजगत में शामिल कर लिया गया है. मेरी कुछ पोस्टें चिठ्ठाजगत पर दिखीं भी पर अचानक मेरा ये ब्लाग चिठ्ठाजगत से हटा दिया गया?
क्यों?
क्योंकि मैं सिरिल गुप्त का छोटा भाई हूं?
सिर्फ यही नहीं बल्कि इस परिवार के सभी ब्लाग हटा दिये गये?
चिठ्ठाजगत सिरिल के ब्लाग क्यों नहीं दिखाता?
नूर मोहम्मद खान का चिठ्ठा क्यों हटाया गया?
तुम करो तो लीला
कोई और करे तो छेड़खानी!
तुम्हारा खून खून
बाकी सब का खून पानी?
ये कौन सा पैमाना है भाई?
पुनश्च: अभी हम फीड बन्द कर रहे हैं ताकि सत्य बदला न जा सके
Wednesday, October 24, 2007
शक्कर के पांच दाने
Wednesday, October 3, 2007
विजय तेन्दुलकर का कन्यादान
Monday, September 10, 2007
हजार कैमरों वाला आदमी
Monday, August 27, 2007
थियेटर ग्रुप नेहरू सेन्टर द्वारा खिलता बचपन
नेहरू केन्द्र मुम्बई द्वारा यंग परफोरमर्स के लिये एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है.
वर्कशाप का उद्देश्य थियेटर की प्रारंभिक ट्रेनिंग यथा वॉइस कल्चर, डिक्शन, शरीर मूवमेन्ट, थियेटर गेम आदि सिखाना है. ड्रामा का इतिहास, डायमेन्शन आफ स्टेज, बेसिक सेट, लाइट, कास्ट्यूम डिजायन इसकी थ्योरी का हिस्सा होंगे. कुल 25 वर्कशाप सेशन होंगे. ये वर्कशाप केवल 30 बच्चों के लिये है
इस वर्कशाप में 7 से 12 साल तक के स्कूल जाने वाले बच्चे भाग ले सकते हैं.
दिंनाक 1 सितम्बर से 15 नवम्बर तक
समय
शनिवार: 3.00 p.m. to 6.00 p.m.
रविवार : 10.00 a.m. to 1.00 p.m.
दिवाली की छुट्टी : 11.00 a.m. to 2.00 p.m.
शो : 15th November 2007.
ड्रेस रिहर्सल : 12th November 2007.
वर्कशाप निम्न तारीखों में होगी.
Sept – 1,2,8,9, ,22,23,29,30
Oct – 6,7,13,14,27,28,29,30,31
Nov – 1,2,3,4,12,13,14,15.
इछ्छुक बच्चे थियेटर ग्रुप नेहरू सेन्टर वर्ली मुम्बई से सम्पर्क करें
वर्कशाप का उद्देश्य थियेटर की प्रारंभिक ट्रेनिंग यथा वॉइस कल्चर, डिक्शन, शरीर मूवमेन्ट, थियेटर गेम आदि सिखाना है. ड्रामा का इतिहास, डायमेन्शन आफ स्टेज, बेसिक सेट, लाइट, कास्ट्यूम डिजायन इसकी थ्योरी का हिस्सा होंगे. कुल 25 वर्कशाप सेशन होंगे. ये वर्कशाप केवल 30 बच्चों के लिये है
इस वर्कशाप में 7 से 12 साल तक के स्कूल जाने वाले बच्चे भाग ले सकते हैं.
दिंनाक 1 सितम्बर से 15 नवम्बर तक
समय
शनिवार: 3.00 p.m. to 6.00 p.m.
रविवार : 10.00 a.m. to 1.00 p.m.
दिवाली की छुट्टी : 11.00 a.m. to 2.00 p.m.
शो : 15th November 2007.
ड्रेस रिहर्सल : 12th November 2007.
वर्कशाप निम्न तारीखों में होगी.
Sept – 1,2,8,9, ,22,23,29,30
Oct – 6,7,13,14,27,28,29,30,31
Nov – 1,2,3,4,12,13,14,15.
इछ्छुक बच्चे थियेटर ग्रुप नेहरू सेन्टर वर्ली मुम्बई से सम्पर्क करें
Saturday, August 25, 2007
मुंशी जी की गुदगुदियां
मुंशी प्रेमचन्द की कहानियों पर आधारित नाटक
मुंशी जी की गुदगुदियां
नादिरा जहीर बब्बर द्वारा प्रस्तुत
आज शाम छह एवं नौ बजे
पृथ्वी थियेटर में फोन.26149546
एकजुट की प्रस्तुति
मुंशी जी की गुदगुदियां
नादिरा जहीर बब्बर द्वारा प्रस्तुत
आज शाम छह एवं नौ बजे
पृथ्वी थियेटर में फोन.26149546
एकजुट की प्रस्तुति
Subscribe to:
Posts (Atom)