Monday, August 27, 2007

थियेटर ग्रुप नेहरू सेन्टर द्वारा खिलता बचपन

नेहरू केन्द्र मुम्बई द्वारा यंग परफोरमर्स के लिये एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है.
वर्कशाप का उद्देश्य थियेटर की प्रारंभिक ट्रेनिंग यथा वॉइस कल्चर, डिक्शन, शरीर मूवमेन्ट, थियेटर गेम आदि सिखाना है. ड्रामा का इतिहास, डायमेन्शन आफ स्टेज, बेसिक सेट, लाइट, कास्ट्यूम डिजायन इसकी थ्योरी का हिस्सा होंगे. कुल 25 वर्कशाप सेशन होंगे. ये वर्कशाप केवल 30 बच्चों के लिये है
इस वर्कशाप में 7 से 12 साल तक के स्कूल जाने वाले बच्चे भाग ले सकते हैं.
दिंनाक 1 सितम्बर से 15 नवम्बर तक

समय
शनिवार: 3.00 p.m. to 6.00 p.m.
रविवार : 10.00 a.m. to 1.00 p.m.
दिवाली की छुट्टी : 11.00 a.m. to 2.00 p.m.
शो : 15th November 2007.
ड्रेस रिहर्सल : 12th November 2007.
वर्कशाप निम्न तारीखों में होगी.
Sept – 1,2,8,9, ,22,23,29,30
Oct – 6,7,13,14,27,28,29,30,31
Nov – 1,2,3,4,12,13,14,15.
इछ्छुक बच्चे थियेटर ग्रुप नेहरू सेन्टर वर्ली मुम्बई से सम्पर्क करें

1 comment:

Udan Tashtari said...

नवम्बर/दिसम्बर में भारत आयेंगे तब बम्बई आने की तारीख पहले से बता देंगे. उस समय माहौल बताना, काम आयेगा. आपसे संपर्क किया जायेगा. :)